Last Updated: Monday, June 11, 2012, 14:18
भारत की निजी क्षेत्र की एयरलाइन, जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल ने कहा है कि करों के बोझ के चलते भारत में हवाई किराया चीन और अन्य देशों के मुकाबले करीब 300 प्रतिशत उंचा है और एयरलाइनों की प्रगति नहीं हो पा रही है।