Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 12:13
मलेशिया एयरलाइंस के लापता बोइंग 777 जेटलाइनर विमान ने समुद्र के ऊपर दिशा बदलते हुए मलेशिया पार किया और सैकड़ों मील दूर मलक्का की खाड़ी की ओर चला गया था। मलेशियाई सेना के अधिकारियों ने सैन्य रडार के हवाले से यह जानकारी दी है।