Last Updated: Friday, June 8, 2012, 01:03
महेश भूपति और सानिया मिर्जा की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीतकर भारतीय टेनिस इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। भूपति और सानिया ने फाइनल मुकाबले में क्लाडिया जोंस इग्नासिक और सेंटीयागो गोंजालिस की जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया। भूपति और सानिया का मिश्रित युगल में यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले वे 2009 में आस्ट्रेलियाई ओपन में चैंपियन रहे थे।