Last Updated: Monday, July 2, 2012, 11:21
डालर की तुलना में यूरो में मजबूती आने और पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच सोमवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 55.55 के स्तर पर खुला। फारेक्स डीलरों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह और यूरो की तुलना में डालर में नरमी आने से रुपया की धारणा मजबूत हुई।