Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 08:33
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को 1993 से अब तक कथित पुलिस मुठभेड़ की देश भर से 1700 शिकायतें मिली। आयोग के मुताबिक, कथित पुलिस मुठभेड़ों के सबसे ज्यादा 851 मामले उत्तर प्रदेश में हुए जिसके बाद 93 मामलों के साथ बिहार का स्थान रहा।