Last Updated: Friday, April 19, 2013, 21:41
उत्तर प्रदेश के बम्हेटा गांव में यदुवंश जन उत्थान समिति के बैनर तले 52 गांवों की पंचायत आयोजित की गई जिसमें यादव समाज में हो रही शादियों में की जा रही फिजूलखर्ची रोकने व दहेज न लेने का फैसला लिया गया। पंचायत में फैसला लिया गया है कि अगस्त से यादवों की शादी बिना दहेज के होगी।