Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 18:24
अभिनेत्री सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर अपने पहले टीवी कार्यक्रम `24` से भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदलने का प्रयास कर रहे हैं। एक सूत्र के अनुसार अब उनकी लाडली भी छोटे पर्दे पर आने को तैयार है। खबर है कि मोहक सोनम कपूर को रियलिटी शो का निर्णायक बनने और उनमें पेश होने के प्रस्ताव मिले हैं।