Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 14:38
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अरसे बाद राजकमल स्टूडियो में शूटिंग करते हुए अपनी कुछ पुरानी यादों को ताजा किया। अमिताभ ने यहां 1975 में आयी अपनी फिल्म ‘दीवार’ के कुछ मशहूर दृश्यों की शूटिंग की थी जिनमें फिल्म में उनके किरदार के मरने और उनके मशहूर संवाद ‘‘खुश तो बहुत होगे तुम’’ वाले दृश्य शामिल हैं।