Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 18:48
रॉयल स्वीडिश अकादमी ने बुधवार को रसायन के क्षेत्र में इस वर्ष के नोबेल विजेताओं की घोषणा की। इस वर्ष का रसायन के क्षेत्र में दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार जटिल रासायनिक प्रक्रियाओं की संरचना समझाने के लिए बहुमापन प्रणाली का विकास करने वाले तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है।