Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 00:21
रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वेर सिंह मुखिया के पैतृक गांव खोपिरा में 13 जून को होने वाले उनके श्राद्धकर्म की हो रही तैयारी के दौरान मंगलवार को एक रसोईगैस सिलेंडर में विस्फोट होने से कई पंडालों में आग लग गई। इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।