Last Updated: Friday, May 11, 2012, 10:29
पहले कांग्रेस देश का रास्ता बनाती थी, जिस पर लोग चलते थे। अब देश का रास्ता बाजार बनाते हैं जिस पर कांग्रेस चलती है। और लोग खुद को सियासी राजनीति में हाशिये पर खड़े पा रहे हैं। ऐसे वक्त में कामराज प्लान के जरिये क्या वाकई कांग्रेस में पुनर्जागरम की स्थिति आ सकती है।