Last Updated: Friday, August 12, 2011, 05:27
जन लोकपाल विधेयक के विरोध में 16 अगस्त से होने वाले अनशन के लिए अन्ना हजारे को मिला जय प्रकाश नारायण नेशनल पार्क गुरुवार को छिन गया. यह पार्क सीपीडब्ल्यूडी का है और उसने पार्क की बुकिंग की हरी झंडी देने से फिलहाल मना कर दिया है.