Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 11:52
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे आदमी के तौर पर दर्ज तुर्की के सुल्तान कोसेन ने बीते रविवार को अपनी प्रेमिका मेरवे डीबो के साथ शादी रचा ली। आठ फुट तीन इंच लंबे सुल्तान की पत्नी उनके कमर तक ही पहुंच पाती हैं। वहीं, 20 वर्षीय मेरवे की लंबाई पांच फुट आठ इंच है।