Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 18:02
हाल में 1000वीं कड़ी का जश्न मनाने वाले जासूसी कार्यक्रम `सी.आई.डी.` के निर्माता बी.पी. सिंह कहते हैं कि उनके कार्यक्रम का एक अपना प्रारूप है। उनका कहना है कि यह कार्यक्रम टीवी पर आने वाले दूसरे सनसनीखेज कार्यक्रमों सरीखा नहीं बन सकता है।