Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 21:00
हम जैसे ही सात वर्ष की अवस्था पार करते हैं, अपने बचपन की स्मृतियां भूलने लगते हैं। इसे `चाइल्डहुड एम्नीसिया` कहा जाता है। अब तक वैज्ञानिकों को यही पता था कि बहुत कम व्यक्ति ही अपनी तीन वर्ष की अवस्था से पहले की बातें याद रख पाते हैं।