Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 23:34
यूक्रेन ने बड़ी बख्तरबंद टुकड़ियों और विशेष बलों को मंगलवार को स्लेवियांस्क शहर की ओर रवाना किया। यह कदम तब उठाया गया है जब कीव के अनुभवहीन नेताओं ने अलगाववादी पूर्व पर अपने नियंत्रण पर फिर से दृढ़ता से कायम करने का प्रयास किया।