Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 00:06
विकीलिक्स के खुलासे से भारतीय राजनीति में भूचाल आ गया है। इस वेबसाइट का दावा है कि राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले जब पायलट के रूप में काम रहे थे तब वे एक स्वीडिश कंपनी साब स्कॉनिया के लिए मध्यस्थ का काम भी कर रहे थे।