हर ओर गूंजा - Latest News on हर ओर गूंजा | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

हर ओर गूंजा `हर-हर महादेव`

Last Updated: Monday, July 30, 2012, 20:48

सावन के आखिरी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित विभिन्न राज्यों के शिवालयों में शिव के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े। हर ओर `हर-हर महादेव` और `बोल बम` के जयकारे सुबह से शाम तक गूंजते रहे। किसी ने दूध से तो किसी ने गंगाजल से शिवलिंगों का अभिषेक किया।