Last Updated: Friday, June 8, 2012, 22:39
अमेरिका के साथ अगले बुधवार वाशिंगटन में तीसरी सामरिक वार्ता के दौरान भारत लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी डेविड हेडली की पत्नी शाजिया और मुंबई आतंकी हमले में सहयोगी रहे तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ की अनुमति मांगेगा।