Last Updated: Monday, January 13, 2014, 09:47
दो शीर्ष सरकारी अधिकारी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को `स्वराज` का वादा पूरा करने और लोगों के लिए भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन की निगरानी करने में मदद करेंगे। इसके एवज में वे 1 रुपये प्रतिमाह मानद वेतन लेंगे। इन अधिकारियों में एक नौकरशाह रहे हैं तो दूसरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रह चुके हैं।