Last Updated: Monday, May 13, 2013, 18:50
बांग्लोदश सेना कपड़ों के कारखाने वाली धाराशायी इमारत के मलबे के स्थल पर गत 20 दिन से जारी बचाव अभियान समाप्त करने की योजना बना रही है। देश में अब तक की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1127 हो चुकी है।