Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 21:57
विदेशों में यूरो में मजबूती आने के बीच बैंकों और निर्यातकों द्वारा सत्र के अंत में की गई डालर बिकवाली से रुपये में तीन सत्रों से चली आ रही गिरावट थम गई और आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 12 पैसे की तेजी के साथ 55.68 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।