Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 10:28
कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की बढ़त के साथ 17,000 अंक के स्तर को पार कर गया। डेरिवेटिव खंड में मासिक निपटान से पहले सटोरियों की शॉर्टकवरिंग से भी बाजार को बल मिला। सेंसेक्स कल 24.42 अंक चढ़ा था।