Last Updated: Monday, June 4, 2012, 23:55
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात को 1990 की उस स्थिति से तुलना किये जाने को खारिज कर दिया जब देश के समक्ष बाह्य ऋण संकट उत्पन्न हो गया था। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा आर्थिक स्थिति ‘कठिन’ है।