Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 00:13
क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर को विदाई देने के लिए पूरा देश उनके सम्मान में खड़ा है। हर कोई सचिन को मिस कर रहा है, क्योंकि अब मैदान पर सचिन का जलवा नहीं दिखेगा। गुरुवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाला टेस्ट मैच सचिन के करियर का अंतिम मैच होगा। सचिन के आखिरी और 200वां मैच को लेकर मुंबई में ही नहीं पूरे देश में जश्न का माहौल है। उधर सचिन ने 24 साल तक प्यार और सम्मान देने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है।