Last Updated: Friday, January 3, 2014, 10:16
अपने आधार को विस्तार देने पर अमादा आम आदमी पार्टी (आप) ने कोष जुटाने की गतिविधि तेज कर दी है और अपने समर्थकों से 2014 रुपये चंदा देने की मांग की है। 2014 में देश में आम चुनाव कराए जाएंगे। पार्टी ने पत्र भेजकर चुनावी कोष में अपने समर्थकों से 2014 रुपये या इससे अधिक देने की अपील की है।