Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 17:33
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 215 अंक की तेजी के साथ तीन माह के उच्च स्तर 19,888.95 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बैंकिंग, एफएमसीजी, रीयल्टी तथा वाहन क्षेत्र के शेयरों की लिवाली के जोर से निफ्टी भी 6,000 अंक के उपर पहुंच गया।