Last Updated: Friday, June 8, 2012, 21:44
साख निर्धारक एजेंसी फिच द्वारा स्पेन की साखदर कम करने से यूरो क्षेत्र का संकट गहराने की आशंका और डालर की मांग बढ़ने से रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 48 पैसे की भारी गिरावट के साथ 55.42 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।