Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 00:13
अफगानिस्तान की एक अदालत पर तालिबान आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 53 लोग मारे गए हैं। यह हमला फराह प्रांत में हुआ। प्रांतीय गवर्नर अकरम अखपेवाक ने बताया कि हमले में 34 नागरिक, 10 सुरक्षाकर्मी और नौ हमलावर मारे गए।