Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 18:11
भारत देश में विकसित सबसे सस्ता टैबलेट कंप्यूटर आकाश-2 आज संयुक्त राष्ट्र के समक्ष पेश करेगा। इस टैबलेट को बनानी वाली कंपनी ‘डेटाविंड’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत सिंह टुली संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून की मौजूदगी में इसके बारे में प्रस्तुति देंगे।