Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 11:24
बैडमिंटन जगत के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप-2103 के क्वालीफाईंग दौर में मंगलवार को भारत को मिश्रित सफलता मिली। इस दौर से पुरुष एकल में सौरव वर्मा और मिश्रित युगल में अक्षय देवाल्कर तथा प्रांदया गडरे की जोड़ी ही मुख्य दौर में जगह बना सके।