China PM Li Keqiang - Latest News on China PM Li Keqiang | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

कुछ भी हो फूलेंगे-फलेंगे चीन-पाक संबंध: ली

Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 00:04

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के आज दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचने के बाद शानदार स्वागत किया गया और उन्होंने पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बातचीत की। ली ने आश्वासन दिया कि चीन के ‘‘भरोसेमंद’’ रणनीतिक भागीदार (पाकिस्तान) के साथ उसके संबंध फूलते.फलते रहेंगे और मजबूत होंगे, भले ही कुछ भी हो जाये।