Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 20:42
कोयला खान आवंटन मामले में मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार की खिंचाई की और उसके रुख को ‘परस्पर विरोधी’ बताया। इस खिंचाई से तंग हो अटार्नी जनरल जीई वाहनवती ने कहा, सभी सवाला का जवाब देना ‘बड़ा मुश्किल’ और ‘बड़ा तनावपूर्ण है।’