Last Updated: Monday, September 9, 2013, 15:07
‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ की विजेता मिथु चक्रवर्ती का सपना रहा है कि वह सुपर स्टार सलमान खान के नृत्य के लिये कोरियोग्राफी करें और अब इस गृहिणि को लगता है कि इस कार्यक्रम की विजेता बनने के बाद वह अपने बचपन की ख्वाहिश को पूरा करने के करीब पहुंच गयी हैं।