Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 14:16
लोकसभा चुनावों के छठे चरण के करीब पहुंचने के बीच एक नयी अध्ययन रपट जारी की गयी है जिसमें कहा गया है कि पिछले पांच साल में देश में हुए विभिन्न चुनावों में कुल राशि डेढ़ लाख करोड़ रुपये से उपर की राशि खर्च की गई और इसमें से आधे से अधिक धन ‘बेहिसाब स्रोतों’ से आया था।