Eric Schmidt Google - Latest News on Eric Schmidt Google | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

2700 रुपए में गूगल देगा एंड्रायड स्मार्टफोन!

Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 23:17

गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मिट ने आज कहा कि आने वाला वक्त मोबाइल का है और कोई भी कंपनी स्मार्टफोन और उन प्रौद्योगिकियों की उपेक्षा नहीं कर सकती जिनसे मोबाइल ऐप्लिकेशन चलते हैं। उन्होंने कहा कि अब बाजार में वेब ब्राउजर और वेबक्लाइंट ऐप्लिकेशन सुविधाओं के साथ एक आम स्मार्टफोन करीब 2,700 रुपये (50 डॉलर) में उपलब्ध होगा।