Forbes rankings of Indian billionaires - Latest News on Forbes rankings of Indian billionaires | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

अरबपतियों के पास राजकोषीय घाटे से ज्यादा संपत्ति

Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 19:59

देश के 55 अरबपतियों के पास कुल 189 अरब डॉलर (10 लाख करोड़ रुपए से अधिक) की संपत्ति है। हालांकि, पिछले एक साल के दौरान अरबपतियों की पूंजी कम हुई है, लेकिन इसके बावजूद उनके पास मौजूद धन-दौलत में से आधी संपत्ति ही देश के राजकोषीय घाटे से अधिक बैठती है।