Japan open - Latest News on Japan open | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

जापान ओपन: महिला एकल में सिंधु की चौंकाने वाली हार

Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 15:05

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की महिला स्टार पीवी सिंधु को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जापान की क्वालीफायर खिलाड़ी के हाथों चौंकाने वाली हार मिली। टूर्नामेंट की आठवीं और विश्व की 10वीं वरीय खिलाड़ी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने 21-6, 21-17 से हराया। सिंधु सिर्फ 32 मिनट कोर्ट पर रह सकीं।