Kasab last wish - Latest News on Kasab last wish | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

कसाब की अंतिम ख्‍वाहिश थी: फांसी के बारे में अम्मी को बता दें

Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 16:16

मुंबई पर चार वर्ष पहले आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तोएबा के आतंकी अजमल कसाब को जब 21 नवंबर को फांसी दिए जाने के बारे में बताया गया तो उसने कहा कि मेरी अम्मी को बता दें। लगता है कि कसाब की मां नूरी लाइ उसके सबसे करीब थीं। फांसी पर लटकाने से पहले जब उससे उसकी आखरी इच्छा के बारे में पूछा गया तो उसने उन्हीं का नाम लिया।