Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 21:51
मुंबई में चार साल पहले हुए हमले के मामले में पाकिकस्तान के सिंध प्रांत स्थित लश्कर-ए-तैयबा के शिविरों और हमलावरों की ओर से इस्तेमाल की गई मशीनी नौकाओं की तस्वीरें बतौर सबूत यहां की आतंकवाद विरोधी अदालत में प्रस्तुत की गई हैं।