Last Updated: Monday, November 26, 2012, 14:19
एक समय था जब अभिनेत्री रानी मुखर्जी कभी आमिर खान की `आंखों में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थीं` और आज यह आलम है कि रानी तब तक आमिर की आंखों में देखती रहती हैं, `जब तक कि वह ऐसा नहीं करने के लिए मना न कर दें।`