Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 14:36
अभिनेत्री मोनिका डोगरा बहुत जल्द अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और उनके बेटे विवान के साथ फिल्म `मस्तान` में दिखाई देंगी। मोनिका आखिरी बार बिजॉय नांबियार की फिल्म `डेविड` में नजर आई थीं। अब रॉकी खन्ना के निर्देशन में बन रही `मस्तान` में वह बेहद सशक्त किरदार में नजर आएंगी।