Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 15:37
उम्र के चौथे दशक को छूने जा रहे सचिन तेंदुलकर की असाधारण प्रतिभा और रनों की कभी खत्म ना होने वाली भूख को क्रिकेटरों ने सलाम किया है जिनका कहना है कि खेल के लिये इस महान बल्लेबाज के जुनून की कोई तुलना नहीं हो सकती।