Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 20:43
रंजीत विराली मुरुगेशन और विजयंत मलिक की हार के साथ रविवार को डेविस कप में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। रंजीत और मलिक दक्षिण कोरिया के साथ खेले गए एशिया ओसेनिया ग्रुप-1 के पहले दौर में एकल मुकाबले गंवाने के बाद उलट एकल मुकाबलो में भी हार गए। भारत को 1-4 से हार मिली।