Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 21:16
आम चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद IPL अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने आज कहा कि इस टी20 टूर्नामेंट के सातवें सत्र के 60 से 70% मैच भारत में होंगे। अधिकांश मैच भारत में कराने का फैसला BCCI आला अधिकारियों की यहां हुई बैठक में लिया गया।