Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 12:39
अगर आमिर खान फिल्म जगत के `मिस्टर परफेक्सनिस्ट` हैं तो सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के। ऐसे में भला यह कैसे हो सकता था कि क्रिकेट का `मिस्टर परफेक्सनिस्ट` अपना अंतिम टेस्ट खेल रहा हो और फिल्मों का `मिस्टर परफेक्सनिस्ट` उसे विदाई देने नहीं पहुंचे।