Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 16:04
दक्षिण अफ्रीका के श्वान में एक अनोखी शादी हुई । 8 साल के बच्चे की 61 साल की महिला से शादी कराई गई। दुल्हन के पहले से पांच बच्चे हैं जो सभी उसके नए दूल्हे से बड़े हैं। स्कूली बच्चे सानेले मैसिलेला और पांच बच्चों की मां हेलेन शाबानगू ने 100 मेहमानों के सामने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और चुंबन भी लिया।