Sargun Mehta - Latest News on Sargun Mehta | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

`नच बलिए 5` के फाइनल में पहुंची रवि और सर्गुन की जोड़ी

Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 08:26

रियलिटी शो `नच बलिए 5` के फाइनल में पहुंचने वाली जोड़ी रवि दुबे और सर्गुन मेहता ने उन्हें यहां तक पहुंचाने के लिए दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया है। इनके अलावा तीन और जोड़ियां भी फाइनल में पहुंची हैं। इस कड़ी का प्रसारण 23 मार्च को होगा। रवि ने शनिवार को यहां सीआईडी वीरता पुरस्कार के मौके पर कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं। हम दर्शकों के प्यार और समर्थन की वजह से ही यहां तक पहुंचे हैं।