Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 00:08
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भले ही शाहरुख खान की तरफ से दुबई में दी गई इफ्तार पार्टी में नहीं जा पाए लेकिन बादशाह खान यानी शाहरुख संभवत: इससे नाराज नहीं हैं। इसकी बानगी तब दिखी शाहरूख ने एक टीवी शो के दौरान सलमान को अपना दोस्त कहा। गौर हो कि मुंबई में बीते दिनों विधायक बाबा सिद्दीकी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में `मिलन` के बाद पहली बार शाहरूख ने सलमान को अपना दोस्त बताया है।