Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 21:14
बालीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान ने प्रख्यात फिल्मकार कमल हासन की विवादों में आई फिल्म ‘विश्वरूपम’ का समर्थन करते हुये कहा कि वह इस फिल्म को सौ फीसद देखेंगे और इस बात का फैसला जनता पर छोड़ देना चाहिये कि फिल्म अच्छी है या खराब ।